डलमऊ रायबरेली-
डलमऊ गंगा पुल पर संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल वाहन पाए जाने से हड़कंप मच गया वाहन का चालक मौके से गायब था वहीं चालक के संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा नदी में छलांग लेने लगा लेने या हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताते हुए उसकी खोजबीन की जा रही है सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनका बेटा शाम से लापता है जिस की तहरीर नगर कोतवाली में भी दे दी जा चुकी है चौकी इंचार्ज डलमऊ सुनील वर्मा की माने तो सुबह गंगा पुल पर एक दो पहिया वाहन संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा हुआ पाया गया जिसका चालक मौके से गायब था आशंका के आधार पर गंगा नदी में भी खोजबीन के लिए गोताखोरों की मदद ली गई थी लेकिन कहीं पता नहीं चल सका वहीं पर सूचना पर पहुंचे परिजन राजेंद्र कुमार त्रिपाठी निवासी मधुबन मार्केट रायबरेली थाना कोतवाली नगर ने बताया कि उनका बेटा पुलक त्रिपाठी बीते शाम से दुकान बंद करके निकला था और वापस नहीं आया जिसकी सूचना नगर कोतवाली में दी गई है वहीं परिजनों के द्वारा युवक के गंगा नदी में छलांग लगा लेने या हत्या कर शव को कहीं फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है