लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं!
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-बुधवार 14 सितम्बर हिंदी दिवस के अवसर, पर लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों व शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं ने अपनी अपनी कविताओं को प्रार्थना सभा मे मन मोहक ढंग से प्रस्तुत किया!
नर्सरी से कक्षा चार की कक्षाओं में हिंदी कविता सुनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई! कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों ने कहानी लेखन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की! जबकि कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों ने निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में हिंदी भाषा पर अपनी योग्यता दिखाई! जिसमें कमल कुमार, ब्रजभूषण शुक्ला, रोशनी श्रीवास्तव, सरदार लखविंदर सिंह, कवि प्रदीप वैरागी सहित कई शिक्षिकाओं ने भी हिंदी में अपनी रचनाएं व कहानियां बच्चों के सन्मुख प्रस्तुत कीं! प्रधानाचार्य दीपक कुमार सक्सेना ने सबके प्रयासों की सराहना करते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला!