ऑनलाइन व्यापार के विरोध में व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन-पत्र!
CRS Shahjahnpur-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय आवाहन पर ज़िलाअध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष समेत तमाम व्यापारियो ने ऑनलाइन बिक्री के विरोध में जताते हुए अपना रोष प्रकट करते हुए गुरुवार को ज़िला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता व महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर, अपनी ओर सें एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा!
इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ज़िलाअध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया 28/अगस्त को प्रयागराज में प्रदेश कार्यसमिति की हुई थी! जिसमे मंझले वह छोटे व्यापारियो का ऑनलाइन ट्रेडिंग के वजह सें व्यापार बिलकुल चौपट व ख़त्म सा होता जा रहा है! इसको ध्यान में रखते हुए,सरकार सें यह मांग की गई है! कि ऑनलाइन व्यापार पर 20% अतिरिक्त विकास शुल्क लगाया जाए,ताकि जिससे मंझाले और छोटे व्यापारियों को बढ़ावा मिल सके!
महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा,कि इस समय में छोटे व्यापारी को ऑनलाइन ट्रेंडिंग ने कुचल कर रख दिया है! जिससे उनको व्यापार में घाटा हो रहा है! व्यापारी पर वैसे ही बैंको का लोन का ब्याज देना होता है! बिजली का बिल देना होता है,व अन्य बहुत सी ऐसी शुल्क है।जो व्यापारी अपना व्यापार चलाने के लिए देता है! लेकिन ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ी-बड़ी कंपनियो को ना तो बैंक से लोन लेना है,नही।उन्हें कोई बिजली का बिल देना है! इसलिए ऐसी ऑनलाइन ट्रेडिंग को ख़त्म किया जाए,और छोटे व मझोले व्यापारियो को सरकार के द्वारा व्यापार चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए!
ज़िलामहामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ ने कहा,कि आज के समय में ऑनलाइन व्यापार बड़ी से बड़ी एवंम छोटी सें छोटी चीज़ भी यहां तक खाने-पीने के आइटम भी ऑनलाइन मिल रहे है! जिससे व्यापारियो को अपना भरण पोषण करना,तक मुश्किल पड़ रहा है! यदि हम लोगो की मांगे सरकार जल्द ही नही मानती है, तो फ़िर प्रदेश स्तर नेतृत्व के आदेश पर एक बड़ा आंदोलन कर, हम सभी इसका पुरज़ोर तरीक़े सें विरोध,और आंदोलन करेंगे!
इस मौके पर प्रदेश संयुक्त महामंत्री नारायण दास अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री शशांक कौशिक,युवा ज़िला अध्यक्ष ओवैस हसन खां, सदर बाजार अध्यक्ष पंकज टंडन, मोहम्मद सलाउद्दीन, महेन्द्र दुबे, रविंद्र सिंह, फुरकान अली, सच्चिदानंद, प्रमोद मल्होत्रा, कंचन गुप्ता, अशोक गुप्ता, इकबाल खां, ज़ीशान खान, मनीष शुक्ला, एहतेशाम खान, कमल गुप्ता, डॉ शब्बन अली, सरदार सुरजीत सिंह, पल्लव तुली, मयंक गुप्ता, पीयूष गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, तारिक सिड्डीकी, मोईन ख़ान, विनीत अवस्थी, ज़ुबैर ख़ान, सतनाम चावला, शिव कुमार गुप्ता, दुजेंद्र मिश्रा,अवधेश कुमार, अशिफ ख़ान आदि प्रमुख लोग शामिल व सम्मिलित हुए!