महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये: माला श्रीवास्तव रायबरेली 26 सितम्बर, 2022
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम निर्धारित करने हेतु बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी की 153वीं गांधी जयंती/लाल बहादुर शास्त्री जयंती का समारोह को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को शहीद स्थल व अन्य स्थलों पर महापुरुषों की मूर्तियों, प्रतिमाओं सहित उसके इर्द-गिर्द स्थलों की साफ-सफाई ईओ
नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा की जाये। 2 अक्टूबर को सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज समस्त कार्यालयाक्ष अपने कार्यालय में फहराये। महात्मा गांधी/लाल बहादुर शास्त्री के चित्र व अनावरण व माल्यार्पण करने के साथ ही गांधी जी के भजन आदि का भी गायन करें साथ ही राष्ट्रीय एकता अखंडता सादा जीवन, उच्च विचार, मित्रव्ययिता, भाईचारा, सर्वधर्म सम्भाव, पंचायती राज्य को लोकतंत्र की बुनियादी इकाई आदि के विचारों को संक्षेप में जानकारी दी जाये। अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य क्षेत्र वार्ड/ग्रामों का चयन करके सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। इसके अलावा विकास महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर को मेधावी छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण व शहीद स्थलों पर पूर्व की भांति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। समस्त आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमों का पालन किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलिन बस्तियों में जाकर वहा रहने वाले लोगों का हेल्थ चेकअप किया जाये। नगर पालिका, नगर पंचायत तथा ग्रामों में स्थित गांधी चबूतरों की साफ-सफाई तथा मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाये। जिसमें मह.ामारी, बीमारी व मलेरिया आदि बीमारियों के रोकथाम व टीकाकरण लगवाने तथा पेयजल को शुद्ध रखने के लिए कुओं में दवा डालने का कार्यक्रम व फागिंग का भी कार्य करें। इसके अलावा उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के तहत कराये जाने वाले कार्यो को जैसे शहर के सभी चौराहों में पुताई कराने, सुलभ शौचालयों की सफाई कराने तथा सरकारी कालोनियों की साफ-सफाई आदि कार्यों को कराने को कहा। उन्होने जनपद में महात्मा गांधी की सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने आदि के साथ ही मदिरा की दुकाने पूर्णतः बन्दी सुनिश्चित की जाये। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, परिषद, स्वयं व्यक्तिगत रूचि लेकर नगर क्षेत्र में एक विशेष अभियान के रूप में फागिंग कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, एसडीएम सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।