आज दिनाँक 27,9,22 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश शाखा रायबरेली ।की बैठक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में अपने वक्तब्य में श्री सिंह ने परिषद के मांगों के निस्तारण हेतु दिनाँक 6 ,9,22 से आंदोलन को सफल बनाने पर उपस्थित संगठनों के पदाधिकारियो से विचार विमर्श किया गया छम्मन खां अध्यक्ष व मंत्री शाहरुख खान ने कहा कि 6 माह से आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन का भुगतान न होना कर्मचारियों के साथ अन्याय है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से अतिरिक्त कार्य लिया जा रहा है जो अनुचित है सम्बंधित कर्मचारी से कार्य लिया जाय श्रीमती शशिबाला सिंह
अध्यक्ष व सुमन सिंह मंत्री राजकीय नर्सेस संघ ने अवगत कराया कि सहायक नर्सिंग अधीक्षक के साथ किये जा रहे अभद्रता को व कार्य मे दखल अन्दाजी नर्सेस संघ बर्दाश्त नही करेगा कर्मचारियों के बकाया एरियर जी पी एफ सेवा पुस्तिका कर्मचारियों को अवलोकित कराई जाय श्री रवि सिंह अध्यक्ष व सतीश श्रीवसत्ताव मंत्री डी पी आर ए संजय मधेशिया अध्यक्ष राजकुमार मंत्री लैब टेक्निशन संघ विशाल मौर्य प्रयोगशाला सहायक संघ अतुल कुमार विमल अध्यक्ष बेशिक हेल्थ वर्कर अभिषेख मंत्री एक्सरे संघ ने आन्दोलन में पूर्ण भागीदारी करने का अस्वासन दिया श्री जी डी शुक्ला अध्यक्ष संघर्ष सीमित परिषद ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से अपील किया कि समय रहते 13 सूत्रीय मांगपत्र का निस्तारण नही हुआ तो जिला चिकित्सालय रायबरेली को आपके हठधर्मिता के कारण कार्यवाहिस्कार जैसे दिन देखने पड़ेंगे अमरेश तिवारी अध्यक्ष एफ जी आई टी ने आंदोलन का समर्थन किया
प्रमुख मांगे
1,फार्मासिस्ट के डियूटी लिस्ट 1990 के अनुसार कार्य लिया जाय
2,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के आदेश दिनांक 8,9,22 को निरस्त किया जाय
3,फार्मासिस्ट/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लिये जारहे अतिरिक्त कार्य को तत्काल लिपिक संबर्ग के कर्मचारी को करने हेतु आदेश जारी किया जाय
4,सेवा पुस्तिका, जी पी एफ बुक कर्मचारियो को अवलोकन करते हुए हस्तारक्षित कराया जाय
5,डी ए सहित अन्य एरियर का भुगतान किया जाय
6 कर्मचारियो की ए सी पी स्वीकृत के आदेश जारी किया जाय
7,डॉ जे के लाल / डॉ बी आर यादव के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय
8, महानिदेश के आदेश 1993 के अनुसार औषधि भंडार का प्रभारी बनाया जाय
9, पुलिस सूचना व मृत्यु प्रमाणीकरण प्रोफॉर्मा को पूर्ण रूप से नियमानुसार चिकित्सक के द्वारा भराया जाय
परिषद के आह्वाहन पर जनपद के कर्मचारी दिनांक 6 ,10 ,22 कोजिला चिकित्साल्य में एकदिवसीय धरना देंगे
7 ,10,22 व 8 ,10,22 को प्रातः काल 2 घंटे का कार्य वहिष्कार करेंगे फिरभी समस्याओ का निराकरण नही हुआ तो दिनांक 10 ,10,22 से कार्यवाहिस्कारकरेंगे
परिषद के अध्यक्षने बताया कि मेडिकल फिटनेस की धनराशि सरकारी खाते में न जमा करके जिला चिकित्सालय में वित्तीय अनिमता की जा रही है डिस्पैच व डायरी रजिस्टर लिपिक के हस्तलिप में होना चाहिये जिला ऐसा खेला किया जा रहा है मुख्य चिकित्साआधीक्षक महोदय कुछ नही बोलते क्योकि प्रिय सम्बर्ग कुछ भी करे सब ठीक है जिला चिकित्सल्य में ब्याप्त अनिमताओ एवम किये जारहे अभद्रता की उच्च स्तरीय /मजिस्ट्रे से जांच कराने की मांग एक स्वर में बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो एवम करंचरियो ने की