उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल मनाएगा स्वर्ण जयन्ती वर्ष – कंछल
कंछल के नेतृत्व में व्यापारी सुरक्षित – बग्गा
व्यापारी हित सर्वोपरि – मुकेश रस्तोगी
रायबरेली, 09 अप्रैल, 2022!
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी वर्ष 2023 में व्यापार मण्डल के 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इस अवसर पर पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयन्ती समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। श्री कंछल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में जनसम्पर्क किया जा रहा है, जिससे कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जा सके। स्वर्ण जयन्ती वर्ष कार्यक्रम में चार पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें व्यापारियों की शहीद गाथायें, व्यापारियों द्वारा किये गये संघर्ष, व्यापारियों द्वारा की गयी जेल यात्राओं के साथ-साथ व्यापार मण्डल का गरिमामयी इतिहास अंकित रहेगा। प्रान्तीय अध्यक्ष के जनपद आगमन पर जगह-जगह पर व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया।
प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने वार्ता को सम्बोधित करते कहा कि व्यापार मण्डल का गौरवशाली इतिहास रहा है, बनवारी लाल कंछल के नेतृत्व में प्रदेश का व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस करता है, स्वर्ण जयन्ती वर्ष कार्यक्रम मनाकर हम पुराने पदाधिकारियों को सम्मान देंगे एवं आने वाली पीढ़ी इसका अनुसरण करेंगी। व्यापारी सम्मेलन में पुराने-नये पचास पदाधिकारियों को सम्मान भी किया जायेगा। प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए व्यापार मण्डल सदैव संघर्षरत रहा है और आगे भी करता रहेगा, व्यापारियों के मान-सम्मान में कभी कोई आंच नहीं आने पाएगी। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं आए हुए व्यापारियों एवं अतिथियों का आभार नगर महामन्त्री अतुल श्रीवास्तव ने प्रकट किया।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से घनश्याम गुप्ता, सत्यांशु दबे, अनुज त्रिवेदी, रोहित सोनी, अप्पू शर्मा, विवेक शर्मा, रामगोपाल वैश्य, बिलाल खां, पवन अग्रहरि, सरयू प्रसाद सोनकर, रिजवान अहमद, मोनू जायसवाल, अजय कुमार, गया प्रसाद बाजपेई, महेन्द्र अग्रहरि, बराती लाल रमेश अग्रहरि, वंश बहादुर सिंह, श्रीराम कौशल, मुन्ना पाण्डेय, सिराज अहमद, राजेश त्रिवेदी, राजकुमार गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र मौर्या, राजू सोनी, लाला गुप्ता, मतीन त्रिपाठी, मो0 जहीर, छोटे लाल गुप्ता, मंजीत सिंह, शहंशाल आलम, पिन्टू सिंह, प्रिन्सू वैश्य, अजय सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अशोक चौरसिया, दिनेश शंकर शुक्ला, बाबू भाई, एसपी बाजपेई, आशू श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, मो0 फुरकान खान, संतोष श्रीवास्तव, शत्रुघ्न पटेल आदि लोग उपस्थित रहे