CRS/बागपत: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ ख़ूनी संघर्ष। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे व हथोड़े, दोनों पक्षों के 6 लोग हुए घायल, उपचार जारी। एक पक्ष की महिला की सिर-आंख में आईं गंभीर चोटे, चिंताजनक हालत में हायर सेंटर किया रेफर। पीड़ित की तहरीर पर 19 लोगों के खिलाफ हुआ केस दर्ज। पुलिस ने एक पक्ष के 8 लोगों को गिरफ्तार किया। मामला सिंघावली अहीर क्षेत्र के अमीनगर सराय का।