रिपोर्ट- योगेन्द्र मौर्य
CRS/रायबरेली डलमऊ –
पूरा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोहवा नटकी मुर्गी फार्म के पास की है रात के करीब लगभग 12:00 बजे मोहकम के पुरवा से तिलक से लौट रहे कार में सवार दो लोग तेज रफ्तार गति से आ रहे थे तभी कार अनियंत्रित होने से रोड किनारे बने एक ट्यूबेल की दीवाल को तोड़ते हुए गेंहू के खेतों में जा गिरी । रफ्तार इतनी तेज थी की तब तक ड्राइवर कुछ समझ पाते गाड़ी को संभाल नही सके । देखते देखते खेतो में जा गिरी । और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । तभी ग्रामीणों को पता चला तो मौंके पर पहुचे ग्रामीणो ने घायलों को सरकारी मदद एंबुलेंस की सहायता से डलमऊ अस्पताल पहुंचाया गया । जिसे हालात गम्भीर होने से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया ।