CRS/लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में आयोजित हुआ नागरिक सुविधा दिवस। प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को होगा आयोजन। सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन होगा। सभी समस्याओं का एक छत के नीचे होगा निस्तारण। आज नागरिक सुविधा दिवस के दौरान प्रशासन, LDA, नगर निगम, PWD की समस्याओं की सुनवाई हुई। इस आयोजन में जल संस्थान, यातायात, प्रदूषण की समस्या का निस्तारण होगा। आज कमिश्नर रौशन जैकब और डीएम सूर्यपाल गंगवार ने की सुनवाई। इस मौके पर LDA उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन गंगवार भी रहे मौजूद।