CRS लखनऊ। पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी में बुधवार दिनदहाड़े एक दरोगा के बंद घर से चोर आठ लाख के जेवर व नकदी उठा ले गए। चोरों ने कुत्ते को कमरे में बंद कर दिया था।
वृंदावन सेक्टर-7ए निवासी अखिलेश कुमार बस्ती जिले में दरोगा हैं व परिवहन विभाग में तैनात हैं। उनके बेटे व व्यापारी कृष्णा ने बताया कि मां का निधन हो चुका है। वे, पत्नी व बहन राधिका के साथ रहते हैं। बुधवार को कृष्णा के एक ऑफिस का सेक्टर-दो में उद्घाटन था। परिवार के लोग भी दोपहर 12 बजे वृंदावन कॉलोनी की घटना, चोरों ने कुत्ते को कमरे में कर दिया था बंद दरोगा के घर में बिखरा पड़ा सामान।
के जेवर व 25 हजार की नकदी चोरी कर ले गए थे। पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी चोरों की तलाश कर रही है।
Report By- अहमद नवाज़