डंपर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, कस्बाइयों में रोष।
ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड नंबर नौ फाटक भीतर निवासी बुजुर्ग साइकिल से चौराहा पर सब्जी खरीदने गया हुआ था। जिसकी तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा निवासी वार्ड नंबर नौ फाटक भीतर निवासी बुजुर्ग असगर अली शनिवार की शाम साइकिल से कस्बा के मुख्य चौराहा पर सब्जी खरीदने आया हुआ था। इसी बीच कस्बा मुख्य चौराहा स्थित लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही गिर कर मौत हो गई। वही डंफर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए कस्बाइयों ने चौराहे पर ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर कब्जे में लिया। इस बाबत कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि डंपर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं दुर्घटना कर फरार हुए वाहन की भी तलाश की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।