ऊंचाहार-शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 29 शिकायती पत्र आये, जिसमें 3 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।
एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
खुर्रमपुर निवासी राजेंद्र शुक्ल ने पड़ोसी के विरुद्ध पुश्तैनी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की तो पूरे इमिलिहा निवासी नगीना ने भूमि का चिन्हांकन कराये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, गंगौली निवासी राजू ने बिजली विभाग के विरुद्ध फर्जी बिल दिये जाने व कनेक्शन काटे जाने की शिकायत की तो कंदरांवा चौराहा निवासी चांदनी ने दबंगों के विरुद्ध सहन की भूमि पर नींव खोदकर निर्माण कराये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया,अरखा निवासी बीजेपी नेता जितेंद्र बहादुर सिंह ने गांव में पुलिस चौकी बनवाये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया तो अरखा निवासी अमर ज्योति सिंह ने गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध तालाब की भूमि पर कब्जा किये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
इस मौके पर तहसीलदार अजय गुप्ता, बीडीओ रोहनिया कमलेश बहादुर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह, अपराध निरीक्षक दिग्विजय प्रताप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।