Report CRS रायबरेली 31 दिसम्बर, 2022 जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने सभी जनपद वासियों को नया साल 2023 के पूर्व संध्या पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कामना किया है कि नया साल सभी जनपद वासियों में राष्ट्र प्रेम, आपसी भाईचारा एवं सुख समृद्धि लाए, साथ ही नये साल में जनपद को अधिक सम्पन्नता एवं प्रगति भी दिलाये। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील भी किया है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एवं नये साल को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये और शांति व्यवस्था को भी बनाये रखने में सहयोग करें।जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनपद महत्वाकांक्षी जनपद होने के नाते केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम विकास कार्य कराये जा रहे है, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष फोकस किया जा रहा है, इससे निश्चित ही जनपद का चौमुखी विकास होगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी गरीब असहाय एवं पात्र व्यक्ति छूटा न रह जाए, इस पर विशेष बल दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार व अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा, सीएमओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने भी जनपदवासियों को नये साल की पूर्व संध्या पर अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दे हुए मंगलमय भविष्य की कामना की है।