Report CRS दिनांक 7 जनवरी से 8 जनवरी 2023 के मध्य गाजीपुर जनपद में 49 वी सीनियर पुरुष ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रायबरेली जनपद की टीम भी प्रतिभाग करेंगी जिसका जिला स्तरीय चयन ट्रायल आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के प्रांगण में लिया गया टीम का चयन कबड्डी के सीनियर खिलाड़ी हिमांशु तिवारी व सीनियर कोच बी एन झा के नेतृत्व में संपन्न हुआ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए खिलाड़ी पुरुषों ने अपने खेल का विधा सर्वोच्च प्रदर्शन चयन के लिए दिया चयनित टीम की घोषणा डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस एस शुक्ला ( श्याम सुंदर शुक्ला ) टीम इस प्रकार है-
सौरभ चौधरी कैप्टन, मोहम्मद इरफान, सचिन शुक्ला,सचिन सिंह अनुज यादव, सुजीत कुमार, हरिओम बृजेश यादव, प्रखर सिंह, साकिर खान, सौरभ कुमार,सेल कुमार, पुलकित, अमृतलाल और ओमप्रकाश सिंह इस मौके पर दिलीप बर्मा पूजा धीमान अनुपमा रावत उज्जवला सोनकर तथा सचिव एम एल शाहू उपस्थित थे I