रायबरेली 19 जनवरी, 2023 जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 20 जनवरी एवं 24 जनवरी 2023 को जनपद रायबरेली में विधानसभा वार सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विधानसभा सदर के विकासखंड राही के प्रांगण में एवं विधान सभा सलोन के मिनी स्टेडियम सलोन तथा विधानसभा हरचंदपुर के जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर में 20 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार विधानसभा बछरावां के मिनी स्टेडियम बछरावां, विधानसभा सरेनी की नवीन मंडी स्थल लालगंज एवं विधानसभा ऊंचाहार के राजकीय महाविद्यालय ऊंचाहार में 24 जनवरी 2023 को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा।