Report CRS रायबरेली 24 जनवरी, 2023 प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को कर्नाटक प्रदेश के विभिन्न उद्योगपतियों तथा उनकी कंपनियों के साथ करोड़ों के एमओयू पर हस्ताक्षर करने के पश्चात फरवरी 2023 में आगामी उत्तर प्रदेश ‘‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’’ के आयोजन के दृष्टिगत आयोजित ’’रोड शो’’ में सम्मिलित हुए। मा0 मंत्री जी ने कहा कि बेंगलुरु रोड शो में 33 से अधिक निवेशकों द्वारा 25 हजार करोड़ से भी अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिला है।
इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्रीगण मा0 श्री सूर्य प्रताप शाही, मा0 श्री योगेन्द्र उपाध्याय, मा0 राज्य मंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव एवं मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा जी मुख्य रूप से रोड शो में सम्मिलित रहे।