गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली विकास खण्ड दीनशाह गौरा छेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंच कर खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत ऊंचाहार विधायक डाक्टर मनोज कुमार पांडे ने कर्बला स्टेडियम कुरौली बुधकर में क्रिकेट टूनामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर कर्बला स्टेडियम में शनिवार को शेखुपुर बनाम किशोरी बालम पुर के बीच मैच खेला गया जिसमें शेखूपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए14 ओवर में 208 रन बनाया वहीं किशोरी बालम पुर टीम महज 65 रन ही बना पाई वहीं क्षेत्रीय विधायक डाक्टर मनोज कुमार पांडे के द्वारा कहा गया कि फाइनल विजेता टीम को 51,सौ रुपए व प्राइस देने की घोषा की वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ऊंचाहार विधायक डाक्टर मनोज कुमार पांडे ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। क्षेत्रीय विधायक ने कहा मैच प्रतियोगिता जगह जगह आयोजित की जानी चाहिए इससे बालकों की प्रतिभा हुनर में निखार आता है शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेल की सुविधा भी मिलनी चाहिए तभी बालकों का शारीरिक मानसिक विकास होता है क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता की टीम को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक के साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT