लालगंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली -प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे गनर की भी लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की खबर से रायबरेली जिले के कोरिहरा गांव में मौजूद परिवार में कोहराम मचा है मृतक पुलिसकर्मी राघवेंद्र सिंह की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 1 करोड़ रुपए के साथ मृतक राघवेंद्र सिंह के छोटे भाई और बहन की सरकारी नौकरी के अलावा अपराधियों पर ऐसी कार्यवाही करने की मांग की है कि उसे सुनकर आप की भी रूह कांप जाएगी माँ अपर्णा सिंह ने कहा कि जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है उनके सामने पहले उनके बच्चों को काट डाला जाए और उसके बाद अपराधियों को सजा दी जाए जिससे उन्हें पता चले की एक मां को उसके बेटे की हत्या किए जाने पर कितना दुख होता है ,
परिवार की सदस्यों की स्थिति मृतक राघवेंद्र सिंह गनर के परिवार में मां और दो भाई दो बहन थे, जिसमें से एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और दूसरी बहन ग्रेजुएशन पूरा करके घर पर है। छोटा भाई वह भी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुका है और अभी नोकरी की तैयारी कर रहा है दूसरे स्वयं राघवेंद्र सिंह पुलिस में था जिसकी प्रयागराज घटना में मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि राघवेंद्र के बाबा के पिताजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और राघवेंद्र के बाबा पुलिस में थे उनकी भी आन स्पॉट मृत्यु हुई थी इसके बाद राघवेंद्र के पिताजी भी पुलिस में थे, उनकी भी ऑन स्पॉट ही मृत्यु हुई थी और अब स्वयं राघवेंद्र सिंह भी ड्यूटी के समय ही घायल होने के बाद अस्पताल में मृत्यु हुई है।
रायबरेली:लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरिहरा गांव का रहने वाला था। उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र की इलाज के दौरान मौत के बाद आज मृतक सिपाही का पार्थिव शरीर पहुँचा पैतृक गांव में इसके बाद मृतक सिपाही के पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम यात्रा में ग्रामीणों को हुजूम उमड़ पड़ा था।भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। एडीजी पुलिस तीश गणेश सहित एसपी आलोक प्रियदर्शी ने भी दी श्रद्धांजलि।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT