रायबरेली नसीराबाद -थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी बब्बन प्रसाद पुत्र भगवतीदीन तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर संपत्ति के विवाद में बेटे के विरुद्ध झूठे मुकदमे से राहत की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि उनकी बहन प्रेमा देवी पूरे लाला उपाध्याय मजरे चतुरपुर निवासी कमल उपाध्याय के चाचा को ब्याही है। जिसके कोई संतान नहीं है और अपनी बहन की
देखरेख वह लोग खुद करते हैं। ऐसी स्थिति में प्रेमा देवी अपनी जमीन और मकान का बैनामा बब्बन प्रसाद के बेटे के नाम करना चाहती है। इसी से क्षुब्ध होकर कमल उपाध्याय बब्बन के बेटों को जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने का षड्यंत्र कर रहे है। इसके लिए विपक्षी ने गांव की ही एक महिला जिससे उनके व्यक्तिगत संबंध है का सहारा लेकर झूठा मुकदमा लिखवाया है। पीड़ित का आरोप है कि उनका बेटा पढ़ाई करता है और उसका संबंधित महिला से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है ना ही कभी उनसे मिला। उसके बाद भी संपत्ति हड़पने की चक्कर में मुझ पर दबाव बनाने के लिए मेरे बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। पीड़ित ने कहा कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच ना हुई तो उनके शिक्षा ग्रहण कर रहे पुत्र का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। पीड़ित ने एसपी से संबंधित महिला का डीएनए टेस्ट कराने और अपने बेटे के मोबाइल नंबर की घटना वाले दिन की लोकेशन जांचने की मांग की है। पीड़ित ने अल्टीमेटम भी दिया है कि यदि उसके बेटे को झूठे मुकदमे में जेल भेजा जाता है तो वह अपने परिवार समेत जिला मुख्यालय पहुंचकर आत्मदाह करेगा।