डलमऊ रायबरेली-
मुराई बाग मुख्य चौराहे पर प्रतिदिन पुलिस प्रशासन द्वारा लगाई जा रही वाहन चेकिंग से स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है व्यापारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा नित लगाई जा रही वाहन चेकिंग से उनका व्यापार बुरी तरह से ठप्प होता जा रहा है क्योंकि वैवाहिक सीजन होने के कारण आस पास पड़ोस के गांव के लोग खरीदारी करने के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से मुराई बाग कस्बा स्थित दुकानों में आते है किंतु मुख्य चौराहे एवं तिराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने के कारण ग्राहक मुख्य बाजार तक जाने से कतराते है और वाहन चेकिंग देखकर ग्राहक उल्टे कदम वापस लौट जाते है जिससे
व्यापारियों के व्यापार में भारी असर पड़ रहा है सुधीर कुमार टिशू दीक्षित अशोक कुमार दीपांशु सर्वेश मोदनवाल मुन्ना अरविंद राजकमल पवन आदि व्यापारियों का कहना है कि वैवाहिक सीजन होने की वजह से शाम के समय मौसम ठंडा होने पर ग्राहक खरीदारी करने के लिए मुराई बाग कस्बे की बाजार आता है उसी समय पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है इस कारणवश ग्राहक वाहन चेकिंग के भय से वापस लौट जाता है जिससे व्यापारियों के व्यापार में बहुत बुरा असर पड़ रहा है व्यापारियों की मांग है कि वाहन चेकिंग अभियान मुख्य चौराहे पर ना लगाकर नगर क्षेत्र के बाहरी हिस्सों पर चेकिंग अभियान लगाया जाए जिससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित ना हो इस संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य कहा कि व्यापारियों की समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों से व्यापारिक हित को लेकर मुलाकात कर बात की जाएगी व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी इसके लिए व्यापार मंडल उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा वही संबंध में थाना प्रभारी डलमऊ पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उच्चाधिकारियों एवं प्रदेश के मुखिया के आदेश पर व्यापारियों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी ना होने पाए इसलिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है