Report CRS रायबरेली 29 मई 2023 जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि अब अभिभावक अपने बच्चों के प्रति पहले से बहुत ज्यादा जागरूक हो गयें हैं, वे अब अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी यदि उन्हें बच्चों के टीकाकरण के बारे में वैज्ञानिक ढंग एवं समुचित प्रयास से स्वास्थ्य विभाग के अभियान आदि के सम्बन्ध में जानकारी दें तो वे स्वयं आगे बढ़कर बच्चों के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व है कि वे विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति स्वयं संवेदनशील होकर, इस प्रकार कार्य करें जैसे कि वे अपने बच्चों के लिए कार्य करते हैं। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर श्रीमती आंकिता जैन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में वॉल पेंटिंग कराएं और आवश्यकतानुसार स्लोगन आदि भी लिखें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर लालगज के एमओआईसी को चेतावी जारी करे तथा शिवगढ़ एवं हरचन्दपुर के एमओआईसी को विरूद्ध आयुष्मान कार्ड के कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए चलाये जा रहें कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठिजनों से भी सहयोग लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य न किये जाने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का कार्य शत प्रतिशत लागू करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि कायाकल्प स्कीम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह को वर्ष 2022-23 में भी कायाकल्प अवार्ड एवं इको फ्रेंडली श्रेणी में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 कायाकल्प का एक्सटर्नल असेसमेंट पूर्ण हो चुका है जिसके आधार पर दो जनपद स्तरीय चिकित्सालय एवं 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि एम्बुलेंस 108 सेवा के अन्तर्गत माह अप्रैल 2023 में 10024 लोगों को एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार माह अप्रैल 2023 में 10068 लोगों को 102 एम्बुलेंस सेवा के अन्तर्गत एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार माह अप्रैल 2023 में 159 लोगों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न!