ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल पर भंडारे में भक्तों ने चखा प्रसाद।
गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना क्षेत्र में खजुरी गांव में जेंष्ठ मांह के चतुर्थ बड़े मंगल के उपलक्ष्य में बजरंगबली के भंडारे का आयोजन किया गया मंगलवार को सुबह से ही भक्तों ने हनुमान चालीसा कर बजरंग बली के लगे जयकारे खूब गूंजे संकटमोचन हनुमान के जयकारे हनुमान भक्तों ने प्रसाद में पूडी,सब्जी व हलुआ का प्रसाद वितरण किया प्रसाद वितरण करने के पूर्व सुन्दर काण्ड पाठ,हनुमान चालीसा,हवन व आरती तत्पश्चात संकट मोचन हनुमान के भक्तों ने प्रसाद चखा हनुमान भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया आयोजित कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से सायंकालीन सम्पन्न तक हुआ आयोजक सुन्दर काण्ड पाठ समिति के सभी भक्तों द्वारा किया गया करीब एक हजार भक्तों ने भाव पूर्वक प्रसाद चखा और बजरंग बली के लगाए जयकारे इस मौके पर गांव वासी,तेजभान सिंह,महीप सिंह, दिनेश शुक्ला,पिन्टू तिवारी, गोविन्द तिवारी ,पुतान सिंह,नीलू सिंह, धीरेन्द्र कशवाह, डॉ हरेंद्र कशवाह, मनोज शुक्ला पत्रकार आदि अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT