
गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना क्षेत्र मखदुमपुर चौकी में जेंष्ठ मांह के चतुर्थ बड़े मंगल के उपलक्ष्य में चौकी इंचार्ज अनिल यादव के द्वारा बजरंगबली के भंडारे का आयोजन किया गया मंगलवार को सुबह से ही भक्तों ने हनुमान चालीसा कर बजरंग बली के लगे जयकारे खूब गूंजे संकटमोचन हनुमान के जयकारे हनुमान भक्तों ने प्रसाद में पूडी,सब्जी व हलुआ का प्रसाद वितरण किया प्रसाद वितरण करने के पूर्व सुन्दर काण्ड पाठ,हनुमान चालीसा,हवन व आरती तत्पश्चात संकट मोचन हनुमान के भक्तों ने प्रसाद चखा हनुमान भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया आयोजित कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से सायंकालीन सम्पन्न तक हुआ आयोजक सुन्दर काण्ड पाठ समिति के सभी भक्तों द्वारा किया गया करीब एक हजार भक्तों ने भाव पूर्वक प्रसाद चखा और बजरंग बली के लगाए जयकारे इस मौके पर थाना प्रभारी शरद कुमार, उप निरीक्षक अखिल तोमर , अजय यादव, अनिल यादव, कांस्टेबल मोहित, व पुलिस स्टॉप सहित क्षेत्र के अनेक समाजसेवी लोग उपस्थित रहे

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT