
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर ई रिक्शा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल
लालगंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर मार्ग पर दोसड़का के निकट बुधवार को फतेहपुर की ओर से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां तीन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाबू का पुरवा मजरे गौरा रुपई गांव निवासी सोनू अपने ई-रिक्शे में चांदा गांव निवासिनी नीतू, उसकी दो बेटियाँ रिया व जिया, गौरा रुपई निवासी सूर्य बख्श सिंह, पूरे लंगडहन निवासिनी मलऊ बाई को बैठाकर गेगासो की तरफ जा रहा था। तभी दोसड़का के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। घटना में ई-रिक्शा चालक सोनू, रिया व जिया, सूर्यबख्श सिंह, मलऊ बाई को गंभीर चोटे आई। एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां रिया, मलउ बाई व सूर्यबख्श सिंह की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना चालक ट्रक को मौके पर खड़ा कर वहां से फरार हो गया।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT