
लीकेज गैस सिलेंडर से घर में लगी आग मची अफरा-तफरी
ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा चौराहे निकट एक घर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनटीपीसी परियोजना की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की फायर बयूनिट ने आग पर काबू पाया।
कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा गांव शिवशंकर अग्रहरि अपने परिवार के साथ ऊंचाहार सलोन मार्ग पर चौराहे के निकट मकान बनाकर निवास करता है। बुधवार की सुबह से उसके घर पर रामचरित मानस का पाठ चल रहा था। इस दौरान रात लगभग 9 बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखे छप्पर में लग गई।सूचना के बाद एनटीपीसी परियोजना व पुलिस की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई,बताया जा रहा है कि आग लग से करीबन 1 लाख की गृहस्थी जलकर खाक हुई है,पीड़ित के बेटे लवकुश की 3 जून को बारात है इसलिए शादी का सामान भी रखा हुआ था
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को भेजकर आग बुझाई गई है।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT