सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
दीनशाहगौरा ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं व पंचायतों,थाना परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दीनशाहगौरा में योग दिवस मनाया गया बुधवार 21 जून 2023 को योग दिवस के पावन पुनीत अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीनशाहगौरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने सीएससी के समस्त चिकित्सक लैब टेक्नीशियन फार्मेसिट आदि कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया तथा स्वयं योगाभ्यास करते हुए डॉ ज्ञान प्रकाश सिसोदिया ने बताया कि योगा के द्वारा अनेक प्रकार के रोग भी ठीक हो जाते है आज के युग में निरोगी होने के लिए योग का विशेष महत्व है और जन जन को योगा करने के लिए प्रेरित किया एवं संदेश दिया तथा सभी लोग मिलकर योगासन से होने वाले फायदों के भी बारे में मरीजों को बताएं। और यह भी बताएं कि सफलता केवल तीन चीजों से मापी जाती है धन प्रसिद्धि पाना आसान है पर मन की शांति केवल योग से ही मिलती है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT