महिला मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक कर दी गई जानकारी।
गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना क्षेत्र में जलालपुर धई में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए गदागंज थानेदार शरद कुमार के साथ उपनिरीक्षक अखिल तोमर, महिला कांस्टेबल नैनशी पुलिस कांस्टेबल दिगंबर सिंह रोहित कुमार,विवेक कुमार,विकास कुमार, दिलीप कुमार, पूरे शिवाला का पुरवा मजरे जलालपुरधई में लगभग 80 महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते हुए सुमंगला योजना विधवा पेंशन शादी व बीमारी अनुदान तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं के द्वारा महिलाओं को बताकर जागरूक किया गया डायल 112, 108, 1090, 1076 आदि डायल नंबरों पर विधिवत रूप से प्रकाश डाला गया मिशन शक्ति के तहत योजनाओं का शुभारंभ थाना प्रभारी गदागंज शरद कुमार ने किया और उप निरीक्षक अखिल तोमर ने योजनाओं के बारे में बताया इसके बाद महिला कांस्टेबल नयनशी ने पूरी तौर तरीके से लाभान्वित होने के लिए सभी को जागरूक कर मिशन शक्ति के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ती प्रीति सिंह,व आशा बहू स्वयं सहायता समूह की महिला गुड़िया,कोमल मंगला,सुमित्रा,राजरानी,आशा देवी एम एच फारूकी अमृत लाल आदि अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT