ऊंचाहार तहसीलदार के सख्त तेवर से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
एंकर जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव के सख्त निर्देश के बाद खनन माफियाओं पर चला प्रशासन का डंडा खनन माफियाओं पर हुईं बड़ी कार्यवाहीं खनन माफियाओं में मचा हड़कंप मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटरा बहादुरगंज गांव का है जहां कई दिनों से लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी लेकिन जिलाधिकारी की फटकार के बाद जागा जिला प्रशासन स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध खनन की सूचना पर देर रात तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ मारा छापा, छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लगी चार ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को किया जप्त वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर व जेसीब चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहे पुलिस ने जप्त सभी गाड़ियों को थाने लाकर नंबर के आधार पर डिटेल निकालकर खनन माफियाओं की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है जिससे खनन माफियाओं ने हड़कंप मच गया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT