महिला बुजुर्ग को दबंगों ने पिटा महिला ने थाने में की शिकायत
ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली, ऊँचाहार। पुरानी बातों को लेकर गांव के ही आधा दर्जन से अधिक दबंग महिलाओं सहित पुरूषों ने गर्भवती समेत तीन महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिलाओं में बुजुर्ग भी शमिल है। जिसके सर में चोट आई है। पीड़िता ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है। शुक्रवार की शाम ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासिनी अनूपा जो पांच महीने की गर्भवती है। वह अपने मायके में बहन अन्नू के साथ गांव स्थित खेतों में पानी लगाने गई थी। तभी वहां पहुंचे गांव के ही परिवार की महिला समेत आधा दर्जन दबंगों ने पुरानी बातों को लेकर पीड़िता के साथ गाली गलौज शुरु कर दी। जो लाठी डंडों से लैस थे। आरोप है कि प्रतिवाद करने पर दबंगों ने लाठी डंडों से पीड़िता अनूपा और उसकी बहन अन्नू की पीटकर घायल कर दिया। बीच बचाव करने गई पीड़िता की बुजुर्ग दादी राजदेई को भी दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। बुजुर्ग रजदेई के सर में चोट आई है। पीड़िता का कहना है की दबंगो उन्हे जान से मार डालने की धमकी दी है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिलाओं का का आपस में झगड़ा हुआ है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT