तालाब में नहाते समय पांच मासूम बच्चों की डूबकर हुई मौत क्षेत्र में मचा हड़कंप।
गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज क्षेत्र में तालाब में नहाते समय 5 बच्चों की डूबकर मौत हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया
पूरा मामला गदागंज थाना क्षेत्र के बांसी रिहायक़ ग्राम सभा के पूरे मगतन का डेरा का है जहां गांव के सात बच्चे तालाब में नहा रहे थे नहाते समय गहरे पानी में जाने से चार मासूम बच्ची और 1 बच्चे सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई
वैशाली पुत्री विक्रम उम्र 10 वर्ष
रूपाली पुत्री विक्रम उम्र 7 वर्ष
सोनम पुत्री सोनो उम्र 12वर्ष ,विक्की पुत्र सोनो उम्र 6 वर्ष व रीतू पुत्री जीतू उम्र 12वर्ष
की दर्दनाक मौत हो गई।है वहीं दो लोगो को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा ले जाया गया है जहां उनकी हालत नॉर्मल बताई जा रही है गांव में एक साथ पांच मौतों से कोहराम मच गया है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। वही सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उप जिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा के द्वारा कहा गया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT