Harmesh Bhatia Rampur
CRS AGENCY(रामपुर)। रामपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र में घटी एक सनसनी वारदात से आसपास इलाके में मची दहशत एक मोहल्ला शाहबाद गेट निकट ईदगाह के पास एक नौजवान युवक ने एक युवती को उसके घर के दरवाजे पर बुलाकर गोली मार दी बाद में युवक ने खुद को भी गोली से उड़ाया दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन कोतवाली पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा! सूत्रों के अनुसार चर्चाओं में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है बताते चले की अभी कुछ दिनों पहले इसी क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया था गोली मारने वाला युवक भी इसी मोहल्ले का रहने वाला बताया गया है कुछ दिनों से लगातार मौत की घटनाओं से आसपास इलाके में दहशत मची हुई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है!!
*मृतक युवक का फाइल फोटो*
*जिला अस्पताल में दोनों के शवों पर विलाप करते परिजन*