महिला सशक्तीकरण की प्रेरक थी सीमा रस्तोगी – रामनरेश यादव
- एकता दिवस के रूप में मनायी गयी सीमा रस्तोगी की प्रथम पुण्य तिथि
- बुजुर्ग ब्राहम्ण महिलाओं व पुरूषों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान
- चित्रकूट जाकर पात्र व्यक्तियों को भोजन कराया
रायबरेली, 29 अप्रैल, 2022!
समाजसेविका श्रीमती सीमा रस्तोगी की प्रथम पुण्य तिथि उनके निवास स्थान प्रगतिपुरम में एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा एवं संचालन पूर्व डीजीसी ओपी यादव एवं आयोजन समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि सीमा रस्तोगी ने आजीवन समाज की सेवा की। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत काम किया। महिला सशक्तीकण की प्रेरक थी। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष सिंह चौहान ने कहा कि सीमा रस्तोगी ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए काम किया। वरिष्ठ काँग्रेस नेता अतुल सिंह ने कहा कि एक वर्ष पूर्व सीमा रस्तोगी अपने भरे पूरे परिवार को छोड़कर चली गयीं। सीमा रस्तोगी के दो पुत्र भारत सरकार के वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बहू बाराबंकी जनपद के देवा ब्लाक के सहायक अध्यापक है, दो बहू एवं एक पुत्र समाजसेवा एवं व्यवसाय कर रहे हैं, मेरी व्यक्तिगत रूप से इनके परिवार से काफी घनिष्ठता एवं लगाव रहा है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि श्रीमती रस्तोगी महिलाओं की रोजगार परक शिक्षा के लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत रही। इस अवसर पर ब्राम्हण महिलाओं एवं पुरूषों को अंगवस्त्र भंेटकर एवं भोजन कराके सम्मानित किया। एकता दिवस समारोह आयाजन के पूर्व सीमा रस्तोगी का परिवार चित्रकूट स्थित कामतनाथ मन्दिर में पात्र व्यक्तियों को भोजन वितरित किया। एकता दिवस समारोह में कमलेश चौधरी, भोला चौधरी, अशोक मिश्रा एडवोकेट, राजेन्द्र यादव एडवोकेट, हरिकिशोर त्रिवेदी, भगवत सिंह सोनी, अजय सोनी, दीपाली सोनी, राजन रस्तोगी, देवरंजन रस्तोगी, देवर्षि रस्तोगी, जया रस्तोगी, वीनू रस्तोगी, शिवानी रस्तोगी, शिवकुमार सोनी, निवेदिता रस्तोगी, जानकी रस्तोगी, वान्या रस्तोगी, वामिका रस्तोगी, श्रवण रस्तोगी, कार्तिक सोनी, वेदिका सोनी, भौमेश स्वर्णकार, शिव नरायन सोनी, भाई लाल यादव, संजय पासी, सन्तोष श्रीवास्तव, शत्रुघ्न पटेल, पवन अग्रहरि, प्रदीप पटेल, चौधरी सुरेश निर्मल, हिमांशु, शुभी, सुधाकर सिंह, वंशगोपाल चौधरी, ई. विनय शुक्ला, इं. आशीष सिंह‘मोनू’, विवेक सिंह‘दीपू’, संतोष सिंह गहरवार, विकास दीक्षित, धमेन्द्र यादव, सर्वेश सिंह, रामशरण आदि लोगों ने सीमा रस्तोगी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।