आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में महाप्रबंधक पुरस्कार वितरण 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें डिप्टी सीएमई/एमएंडपी श्री ए के वर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए महाप्रबंधक पुरस्कार दिया गया।
श्री वर्मा के एमएंडपी विभाग से जुड़े सभी कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया था। कारखाने के सभी अधिकारियों ने एवम विभागीय कर्मचारियों ने श्री वर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। इसी के साथ ही एमएंडपी से ही विशाल राज एवम बोगी एंड व्हील के सचिन कुमार को भी महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कारखाने के महाप्रबंधक श्री एस एस कलसी, सीएमएम श्री के के कनौजिया, डिप्टी सीएमई/पेंट श्री महेंद्र दिवेदी आदि अधिकारी मौजूद रहे।