CRS AGENCY। दिल्ली में इस महीने यमुना नदी के जलस्तर में एतिहासिक बढ़ोतरी के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. दिल्ली के निचले इलाकों में इसका खासा असर देखा गया था और हजारों लोग इससे प्रभावित हुए थे. अब देश की राजधानी में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. इसी बीच हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर ने गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।नोएडा के इकोटेक इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो बता रहा है कि हालात किस तरह से बिगड़ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इकोटेक 3 के पास की खुली जगह में सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं. ये पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. जिस जगह पर ये गाड़ियां बाढ़ के पानी में डूब गई हैं, वो इलाका नोएडा सेक्टर 142 के पास का है। मीडिया रिपोर्ट्स कते मुताबिक प्रशासन ने किसी भी अनहोनी को टालने के लिए एहतियात के तौर पर हजारों घरों को भी खाली करवाया है. जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर, चोटपुर, शाहबेरी इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंचने से 2.50 लाख प्रभावित हुए हैं। बता दें कि गाजियाबाद बैराज से हिंडन नदी में पानी छोड़ने की वजह से हालात और खराब रहे हैं।