CRS AGENCY। आपने नोटिस किया होगा कि सूनसान जगहों पर लुटेरे काफी सक्रीय रहते हैं. ये मौका पाते ही लोगों को गन प्वॉइंट पर लेकर लूटपाट मचाते हैं और भाग निकलते हैं, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे चोर के बारे में सुना है जो लूट के बाद विक्टिम को ही दिल दे बैठा हो,अमेरिका से कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक चोर महिला को लूटने के इरादे से गया था. लेकिन देखते ही उसे पहली नजर वाला प्यार हो गया।
चौंकाने वाली यह घटना अमेरिका के इंडियानापॉलिस की है. अम्बर बेरौन नाम की महिला का दावा है कि पहले तो शख्स ने उसे बंदूक की नोक पर लूटा. फिर कहा कि वह बहुत हसीन हैं. इसके बाद फेसबुक पर खुद को फ्रेंड लिस्ट में जुड़वाया और डेट पर चलने के लिए जिद करने लगा।
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 8 मई की है. अम्बर को ऑफिस से लौटने में थोड़ी देर हो गई. उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा कि घर के भीतर जाने से पहले बाहर लगे मेल बॉक्स को चेक कर लूं.’ इसके बाद महिला चिट्ठियां चेक करने लगी. तभी तमंचा लिए एक शख्स वहां आया और अम्बर को गन प्वॉइंट पर लेकर पैसे मांगने लगा। महिला के मुताबिक, उसके पास 100 डॉलर थे जो डर के मारे उसने हथियारबंद चोर को दे दिया. लेकिन इसके बाद जो कुछ भी हुआ, उसकी कल्पना अम्बर ने भी नहीं की थी. चोर पैसे लेकर भागा नहीं, बल्कि बंदूक दिखाकर उनसे खुद को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने को कहा. चोर ने कहा कि अगर वह ऐसा करती हैं, तो वह उन्हें छोड़ देगा।