CRS AGENCY। धर्मेंद्र के बाद हिंदी सिनेमा में सनी देओल और बॉबी देओल ने तहलका मचाया। फिर सनी देओल के बेटे करण देओल ने इस विरासत को आगे बढ़ाया, लेकिन पिता की तरह किस्मत नहीं चमका सके। अब बारी है सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की, जो मूवी ‘दोनों’ (Dono) से इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।
राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दोनों’ की जब से अनाउंसमेंट हुई है, लोग सनी के बेटे राजवीर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था और अब टीजर सामने आ गया है। 25 जुलाई 2023 को राजवीर देओल की फिल्म ‘दोनों’ का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर की शुरुआत समंदर किनारे बैठे राजवीर और पलोमा ठकेरिया से होती है, जिनकी मुलाकात एक शादी में होती है। राजवीर दूल्हे के दोस्त होते हैं, जबकि पलोमा दुल्हन की फ्रेंड होती हैं। शादी में हुई उनकी मुलाकात प्यार में बदल जाती है। टीजर में राजवीर और पलोमा की केमिस्ट्री मजेदार लग रही है। सनी देओल ने बेटे राजवीर की फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दो अजनबियों के साथ प्यार की मासूमियत का स्वागत कर रहे हैं, जिनकी मंजिल एक है। जल्द ही सिनेमाघरों में एक नई यात्रा शुरू होगी।”