जब ऑफिस टाइम में वीडियो बनाने की वजह से कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया।
CRS AGENCY। ऐसा ही एक मामला आजकल चर्चा में है। एक 24 साल की लड़की को ऑफिस में टिकटॉक वीडियो बनाने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया।
नादिया खालिद नाम की लड़की ने खुद अपनी कहानी बयां की है और साथ ही ये भी बताया है कि नौकरी के निकाले जाने के बाद अब वह कुछ ऐसा काम कर रही है, जिससे उसे लाखों की कमाई हो रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नादिया ने क्लिनिकल थेरेपी में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की थी और एक एडिक्शन काउंसलर के तौर पर नौकरी कर रही थी. हालांकि यह काम उसे कुछ खास पसंद नहीं था और उसमें सैलरी भी कम थी, लेकिन चूंकि उसने पढ़ाई के लिए लाखों का कर्ज ले रखा था, ऐसे में उसे न चाहते हुए भी वो नौकरी करनी पड़ रही थी, लेकिन एक टिकटॉक वीडियो ने उसकी वो नौकरी भी खा ली।
हालांकि नौकरी से निकलने के बाद उसने टिकटॉक पर अपनी मौजूदगी बढ़ानी शुरू कर दी और जीवन जीने के तरीकों से जुड़े वीडियोज बनाने लगीं। फिलहाल वह एक लाइफ कोच के तौर पर काम कर रही हैं. एक लाइफ कोच आपकी मानसिकता को बदलने में मदद करता है, जिंदगी को अच्छे से जीने का तरीका बताता है, जीवन में नई सोच और ऊर्जा का अनुभव कराता है। नादिया अब लाइफ कोच के तौर पर काम करते हुए अच्छी खासी कमाई भी कर रही हैं. वह कहती हैं कि उनकी हर महीने की कमाई अब छह अंकों में हो चुकी है. उनका कहना है कि कंपनी से अप्रत्याशित निष्कासन ने उन्हें उनका छह अंकों का बिजनेस शुरू करने में जरूरी प्रोत्साहन दिया और उसी की वजह से आज वो वैसा बन पाई हैं, जिसकी उम्मीद उन्होंने भी कभी नहीं की थी।