
ऊँचाहार,रायबरेली। अज्ञात कारणों से चार घर में अचानक आग लग गई जिससे घरों में रखी गृहस्थी जलाकर बर्बाद हो गई, ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया है, घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल व पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेखपाल ने आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया है।
शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र के पूरे टीकाराय मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव में मो0 इस्माईल के दरवाजे रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, हवा तेज चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश करते, आग ने पड़ोस में मौजूद पीरू पुत्र बदलू, संजय पुत्र कंधई व राजकुमार पुत्र कंधई के घर को भी अपनी जद में ले लिया, आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक चारों घरों की गृहस्थी स्वाहा हो चुकी थी, घटना की सूचना पाकर हल्का लेखपाल अमर बहादुर व हेड कांस्टेबल सुमन कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे।हल्का लेखपाल ने आकलन के बाद एक लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई है।
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा गया है पीड़ितों को हर सम्भव मदद दिलायी जायेगी।

RAEBARELI
CORRESPONDENT