
ऊँचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के किशुनी सरायं मजरे गोकना गांव में ससुराल आया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गया,जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है, पुलिस को मामले की सूचना दी गई है।
जगतपुर थाना क्षेत्र के कोड़िया मजरे सिद्धदौर गाँव निवासी भगवानदीन 28 वर्ष पुत्र रामेश्वर गुरुवार की शाम किशुनी सरायं गांव निवासी शोभा देवी पत्नी स्व रामनरेश के घर ससुराल आया हुआ था, देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसके शरीर में आग लग गई और वो धू धू कर जलने लगा जिसकी चपेट में आकर एक छप्पर व उसके नीचे रखा कुछ अनाज भी जलकर खाक हो गया, आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताते हैं कि भगवान दीन ने कुछ समय पूर्व किशुनी सरायं गाँव की शोभा देवी पत्नी स्व रामनरेश की पुत्री शांति देवी से प्रेम विवाह किया था लेकिन कुछ दिनों बाद से ही उसका पत्नी से विवाद हो गया जिसके बाद से शांति करीबन दो महीने से अपने मायके किशुनी सरायं में ही रह रही थी, जहां पत्नी को लिवाने गुरुवार की शाम भगवान दीन अपनी ससुराल आया हुआ था।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसा हुआ युवक सीएचसी आया था, जिसे हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

RAEBARELI
CORRESPONDENT