
क्रिकेट टूर्नामेंट की सीजन 4 में पूर्व जिला पंचायत अजय शामिल!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-सूरज कांति गुर्जर क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का सातवां मैच केंट क्लब शाहजहांपुर बनाम जीसीए जूनियर के मध्य खेला गया जिसमें केंट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए कैंट की तरफ से लिबी 41 रन! पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप 13 रन जीसीए जूनियर की तरफ से आशीष कुमार तीन विकेट अवधेश कुमार दो विकेट सूरज सैनी दो विकेट सबसे सफल गेंदबाज रहे जीसीए जूनियर लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 122 रन पर ऑल आउट हो गई अभिषेक कुमार 26 रन अंश श्रीवास्तव 22 रन बनाने वाले सर्वाधिक स्कोरर रहे कैंट की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज सागर 4 विकेट मोहम्मद नईम 3 विकेट इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद नईम अंपायर मुनाजिर नियाजी आकाश शर्मा ऑनलाइन स्कोरर आशीष यादव अभिषेक गंगवार सपोर्ट स्टाफ अरुण तोमर अपूर्व भदोरिया अमित यादव अंबर सिंह शैलेंद्र शर्मा सुरेश यादव करण यादव अनूप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे!
