
CRS AGENCY। साल 2007 में आई सुपरहिट कॉमेडी ‘वेलकम’ को कोई नहीं भूला है। आरडीएक्स से लेकर मजनू भाई और उदय शेट्टी तक का किरदार आज तक लोगों के दिलों में बसा हुआ है। फिल्म में उदय शेट्टी का किरदार नाना पाटेकर ने तो मजनू भाई का किरदार अनिल कपूर ने निभाया था। ये दोनों किरदार फिल्म के सीक्वल ‘वेलकम बैक’ में भी नजर आए थे। लेकिन अब ये दोनों किरदार ‘वेलकम 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। जी हां, ‘वेलकम 3′ बन रही है, और उसमें न तो मजनू भाई, उदय शेट्टी होंगे और ना ही नाना पाटेकर और अनिल कपूर।’पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Welcome फ्रेंजाइज के तीसरे पार्ट से दोनों एक्टर्स को रिप्लेस किया जाएगा। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला, संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ इस फ्रेंचाइजी को नया रूप देने की प्लानिंग कर रहे हैं। तीसरे पार्ट में जहां अरशद वारसी, अनिल कपूर की जगह लेंगे, वहीं संजय दत्त, नाना पाटेकर को रिप्लेस करेंगे। वहीं अक्षय कुमार ‘वेलकम बैक’ का हिस्सा नहीं थे, पर अब तीसरे पार्ट से वह भी ‘वेलकम’ फ्रेंचाइज में वापसी कर रहे हैं।
‘वेलकम 3’ में अरशद वारसी और संजय दत्त की एंट्रीरिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि फिरोज नाडियाडवाला के बैनर तले बनी तीन फिल्मों में से ‘वेलकम’ पहली फिल्म हो सकती है क्योंकि स्क्रिप्ट कुछ समय पहले ही तैयार हो चुकी है। फिल्ममेकर संजय दत्त और अरशद को गैंगस्टर मजनू और उदय शेट्टी का रोल देकर इस फिल्म की कहानी में एक नया मोड़ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अरशद वारसी और संजय दत्त की जोड़ी पहले ही मुन्ना और सर्किट के रूप में अपना जादू दिखा चुकी है।
