CRS AGENCY. झारखंड के बोकारो में शनिवार यानि आज ताजिया जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ताजिया 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आ गया, जिसकी वजह से ताजिए में रखी एक बैट्री में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की वजह से वहां मौजूद एक दर्जन लोग झुलस गए, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में आठ लोग जख्मी भी हुए हैं, जिनमें चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
आज सुबह पेटरवार थाना के खेतको में मुस्लिम समाज की ओर से मोहर्रम की ताजिया जुलूस निकाली जा रही थी, तभी ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. हादसे में मरने वाले चारों मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में 21 वर्षीय आसिफ रजा और 18 वर्षीय साजिद अंसारी शामिल हैं. साथ ही इस हादसे में 30 वर्षीय इनामुल और 18 वर्षीय गुलाम हुसैन की भी मौत हो गई है।
मृतकों के परिजन सदमे मेंः
मृतक बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको के हैं. वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिजन सदमे में हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि घायलों में फिरदोस अंसारी , मेहताब अंसारी , इब्राहिम अंसारी, सलीम उद्दीन अंसारी और शाहबाज अंसारी, साकिब अंसारी , मुजबिल अंसारी , आरिफ अंसारी शामिल हैं. इन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पेटरवार और बोकारो जिले के विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस को फोन करके सूचना दी गई, पर समय पर एंबुलेंस वहीं पहुंची. इसको लेकर कुछ देर तक लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे को लेकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बात की गई है. अस्पताल में जाकर पुलिस ने घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.