सरकारी रोडवेज बस में धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पे हुआ वायरल।
गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार वैसे तो करती है बड़े बड़े दावा लेकिन कोई भी विभाग को देख लो सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहा है परिवहन विभाग का हाल हुआ बद से बत्तर योगी सरकार के लाख निर्देश के बावजूद नहीं सुधर रहा है परिवहन विभाग, खटारा बसें जहां सरकार की फजीहत करा रही है वहीं सवारियों के लिए भी परेशानी खड़ी कर रही हैं इस भीषण गर्मी में आधा दर्जन से अधिक सवारियों का सरकारी रोडवेज बस में धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग में मचा हड़कंप मामला गदागंज चौराहे का है जहां प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज डिपो कि सरकारी बस गाड़ी नंबर UP 72 AT 0744 अचानक बंद हो गई ड्राइवर के काफी प्रयास करने के बावजूद भी खटारा बस स्टार्ट नहीं हुई जिसके बाद बस से सवारियों ने उतरकर बस में धक्का लगाया गया करीब आधे घंटे तक बस में धक्का लगाते रहे पर बस स्टार्ट नहीं हुई किसी तरह सवारियों ने दूसरी बस से अपना सफर तय किया योगी राज में लापरवाह विभागीय कर्मचारी आखिर कब जागोगे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT