रायबरेली गदागंज
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
किसान इस धरती का भगवान कहा जाता है आज वही लाचार है समय से पानी नहीं आता अब जब जनपतिनिधियो के अथक प्रयास से नहर में पानी छोड़ा गया तो साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति के वज़ह से किसान के कुलाबे तक पानी ही नहीं पहुंच पा रहा है एक सीन गदागंज क्षेत्र के मुरैठी माइनर जो ऊंचाहार रजबा खण्ड ईकाई गंग नहर से निकली हुई नहर माइनर है सुदामा पुर गांव के किसानों के जन सहयोग से 2 किलोमीटर नहर के घास फूस की झाड़ियों को किसानों द्वारा की गई सफाई स्थानीय किसान दीपक सिंह चौहान ने बताया कि किसानों के खेतों में पानी नहर में आने के बाद भी कुलाबे तक नहीं पहुंच पा रहा है।जिससे किसान परेशान हो रहा है नहर विभाग के कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई कराने में बरती गई धांधली का खामियाजा भुगत रहे हैं हम किसान सफाई के नाम पर केवल धन का बंदरबांट किया जाता है नहर विभाग के लापरवाहो के द्वारा किसानों के कुलाबे तक नहीं पहुंच पाता है पानी सिंचाई विभाग के ठेकेदार बेपरवाह बनें रहते हैं किसानों को पानी कैसे मिले कब तक किसान भाइयों के साथ होगा अन्याय आखिर कब नहर विभाग के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT