
CRS/चंदौली। उत्तरप्रदेश के चंदौली में एक जिलाबदर आरोपी की तलाश में दबिश देने पहुंची पुलिस पर घर में मौजूद दो लड़कियों को पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसमें एक लड़की की मौत हो गई। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव का है।
क्या है मामला-
ज़िलाबदर अपराधी कन्हैया यादव जो कि चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव का रहने वाला है। कन्हैया पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गैंगस्टर एक्ट की धाराओं के तहत भी मुकदमा है। कोर्ट ने कन्हैया यादव के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया था। उसी की तलाश में पुलिस रविवार 1 मई की शाम दबिश देने उसके घर पहुंची थी। पुलिस पर आरोप है कि इस दौरान घर में मौजूद उसकी दो बेटियों को पीटा गया, जिसमें से एक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस टीम पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। साथ ही सैयदराजा थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।
कन्हैया यादव और उनके परिजनों का आरोप है कि जब पुलिस पहुंची, उस वक्त घर पर निशा और गुंजा नाम की दो बहनें ही मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस ने मेरी बेटियोंके साथ मारपीट करते हुए एक बेटी को मार डाला।
मृतका की बहन गुंजा ने पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “आज पुलिस आई थी, घर में कोई नहीं था। वो कहने लगे कि तुम लोग गुंडे की बेटी हो और हम लोग तुमको यहां से उठवा कर ले जाएंगे। जब हमने पूछा कि सर, आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, तो उन लोगों ने मारना शुरू कर दिया। हमको मारे, फिर दीदी वहां आई और देखी तो दूसरे रूम में भागने लगी, तो उसको भी मारने लगे। मैंने कहा कि सर ऐसा मत करिए उसकी शादी है, क्यों मार रहे हैं? मेरा एग्जाम है, हम लोग क्या किए हैं? उसके बाद वो लोग नीचे से कुर्सी लेकर ऊपर गए। हम पूछे कि सर आप लोग क्या कर रहे हैं? जब हम गए तो देखे कि वो लोग दीदी को मारकर साड़ी से लटका दिए थे।”
इस मामले में मृत लड़की का वीडियो और उसकी बहन का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस दौरान पुलिस पर भी हमले की खबर आई।
पुलिस क्या बोली-
सुनिए इस मामले में चंदौली पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बयान दिया,
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या पुष्टि हुई-
मिली जानकारी के अनुसार निशा का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ नहीं हुआ है। वहीं रिपोर्ट में चोट के कोई निशान होने की बात नहीं आई है और न ही फांसी की पुष्टि हुई है।
