दिनांक 13.08.2023
CRS AGENCY। पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना सदरपुर व तम्बौर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को 02 अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत् है
1.थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सरवन पुत्र बाबूराम लोनिया निवासी ग्राम महादेऊवा मजरा सुपोली थाना रेउसा जनपद सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 274/23 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त सरवन उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभि0 सरवन उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में जनपद बाराबंकी व सीतापुर के विभिन्न थानों पर चोरी/नकबजनी/अवैध मादक पदार्थ रखने जैसे धाराओं में करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
आपराधिक इतिहास अभि0 सरवन उपरोक्तः-
1.मु0अ0सं0 21/2015 धारा 10/24 अप्रवासी अधिनियम थाना थानगांव,सीतापुर
2.मु0अ0सं0 211/2012 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रेउसा, सीतापुर
3.मु0अ0सं0 193/2014 धारा 401 भादवि थाना थानगांव,सीतापुर
4.मु0अ0सं0 190/2014 धारा 380/411 भादवि थाना थानगांव,सीतापुर
5.मु0अ0सं0 117/2013 धारा 380/411/457 भादवि थाना रेउसा,सीतापुर
6.मु0अ0सं0 189/2013 धारा 110 सीआरपीसी0 थाना रेउसा,सीतापुर
7.मु0अ0सं0 213/2016 धारा 110 सीआरपीसी0 थाना रेउसा,सीतापुर
8.मु0अ0सं0 92/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना फतेहपुर,बाराबंकी
9.मु0अ0सं0 93/2020 3 धारा 80/411/457 भादवि थाना फतेहपुर,बाराबंकी
10.मु0अ0सं 097/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना मोहम्मदपुर खाला,बाराबंकी
11.मु0अ0सं0 59/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना रामनगर, बाराबंकी
12.मु0अ0सं0 93/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना रामनगर, बाराबंकी
13.मु0अ0सं0 94/2020 धारा 380/411/458/504/506 भादवि थाना रामनगर,बाराबंकी
14.मु0अ0सं0 127/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना रामनगर ,बाराबंकी
15.मु0अ0सं0 128/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना रामनगर,बाराबंकी
16.मु0अ0सं0 474/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना रामनगर, बाराबंकी
2.थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सलमान पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला शेखन टोला हाल पता मोहल्ला अहमदाबाद गंज कस्बा व थाना तंबौर जनपद सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 287/23 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त सलमान उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
UP HEAD