
CRS सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रित श्री राजेश यादव के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 13.01.2024 को थाना संदना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1.सुनील कुमार पुत्र श्रीराम नि0 ग्राम कडबडा थाना सकरन जनपद सीतापुर 2.सतीश कुमार पुत्र प्रमोद उर्फ मेंढक निवासी ग्राम असल थाना संदना जनपद सीतापुर 3.सुभाष पुत्र प्रहलाद निवासी मो0 शिवलोक पुलिस चौकी के सामने त्रिवेणी नगर थाना अलीगंज लखनऊ को गोपालपुर भट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से कुल 10,000 रुपये नगद, एक जोडी पावजेब सफेद धातु, 01 अदद गले का हार पीली धातु, 03 अदद हाथ के कड़े सफेद धातु, चार जोड़ी बिछुवा सफेद धातु, तथा 02 अदद तमन्चा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया गया कि वो लोग मिलकर चोरी करते है तथा चोरी के माल को आपस में बांट लेते है। अभि0गण द्वारा चोरी की घटना में संलिप्ता स्वीकार की गयी है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 22/24 धारा 41/411/413 भादवि , मु0अ0सं0 23/24 व बनाम सुनील व मु0अ0सं0 24/24 धारा 25(1-B) A ACT बनाम सतीश उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है तथा गिरफ्तार अभि0गण के पास से बरामद मो0 सा0 UP32BA1864 को धारा 207 MV ACT के तहत सीज किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
नाम/पता अभियुक्तगणः-
1.सुनील कुमार पुत्र श्रीराम नि0 ग्राम कडबडा थाना सकरन जनपद सीतापुर
2.सतीश कुमार पुत्र प्रमोद उर्फ मेंढक निवासी ग्राम असल थाना संदना जनपद सीतापुर 3.सुभाष पुत्र प्रहलाद निवासी मो0 शिवलोक पुलिस चौकी के सामने त्रिवेणी नगर थाना अलीगंज लखनऊ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 22/24 धारा 41/411/413 भादवि थाना संदना सीतापुर
2. मु0अ0सं0 23/24 धारा 25(1-B) A ACT थाना संदना सीतापुर
3.मु0अ0सं0 24/24 धारा 25(1-B) A ACT थाना संदना सीतापुर
बरामदगी-
कुल 10,000 रुपये नगद,
एक जोडी पावजेब सफेद धातु,
01 अदद गले का हार पीली धातु,
03 अदद हाथ के कड़े सफेद धातु,
चार जोड़ी बिछुवा सफेद धातु,
02 अदद तमन्चा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुनील व सतीश उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 477/21 धारा 363/366 भादवि व 16/17 पोक्सो एक्ट मडियांव लखनऊ बनाम सुनील उपरोक्त
2.मु0अ0सं0 355/17 धारा 457/380/411भादवि थाना सिधौली सीतापुर बनाम सुनील
3.मु0अ0सं0 378/17 धारा 376/323/452 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना संदना सीतापुर बनाम सतीश उपरोक्त।
पुलिस टीम थाना संदना –
1.उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
2.उ0नि0 श्री सुधीर कुमार
3.हे0का0 रमेश चन्द्र यादव
4.का0 नफीस
5.का0 परवेज
6.का0 परशुराम
7.का0 विजय चौधरी

UP HEAD
Contact- 7267044576