CRS/मुज़फ्फरनगर। ईद की नमाज़ के दौरान हर किसी की नज़र एक ही शख़्स पर टिकी रही क्यों की वह हर किसी से दिखने में अलग था। मतलब ये की उस शख़्स ने भगवा रंग की पोशाक पहन रखी थी। आम तौर पर जब ईद की नमाज़ अदा की जाती है तो हर कोई कुर्ते पैजामे में नमाज़ अदा करने आता है लेकिन कुछ लोगों को छोड़कर और हर किसी के कुर्ते का रंग भी अलग होता है लेकिन लोग भगवा कलर का कुर्ता भी पहनकर आते हैं लेकिन एक चीज़ अगल होती है वो होता है किसी पॉलिटिकल पार्टी का सिंबल। अगर कोई किसी पॉलिटिकल पार्टी के सिंबल का पट्टा डालकर चला आये तो सबकी नज़र एक तरफ रहना लाज़मी है। इस बार जब उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में मंगलवार को अदा की जा रही ईद की नमाज़ के दौरान उस समय हर कोई हैरान रह गया, जब एक व्यक्ति ने भगवा कपड़े पहन गले में बीजेपी का पट्टा डालकर नमाज़ियों के बीच में बैठकर नमाज़ अदा की।
यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईदगाह का है, जहां मंगलवार को ईद की नमाज़ के दौरान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉक्टर मौहम्मद समर गजनी भगवा कपड़े पहन और गले में बीजेपी का पट्टा डालकर ईद की नमाज़ अदा करने के पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने नमाज़ियों के साथ बैठकर ईद की नमाज़ अदा की। लेकिन एक चीज़ अलग थी सबसे वो था बीजेपी का पट्टा जो पहली बार कोई डालकर आया था। इस दौरान हर किसी की निगाहें मौहम्मद समर गजनी पर ही टिकी रहीं।
क्या बोले मौहम्मद समर गजनी-
जब भगवा कपड़े पहनकर और बीजेपी का पट्टा गले में डालकर नमाज अदा करने के बारे में जब डॉक्टर मौहम्मद समर गजनी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आज योगी जी के राज में मोहब्बत वाला माहौल है। योगी जी ने पूरे उत्तर प्रदेश को भगवामय कर दिया है, क्योंकि भगवा रंग एक मोहब्बत का प्रतीक है। इसके ज़रिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि योगी जी के राज में एक दंगा मुक्त प्रदेश बना है, जहां पर हिन्दू-मुस्लिम सभी प्यार से रह रहे हैं और पूरे प्रदेश में कहीं कोई दंगा नहीं है।”