CRS AGENCY। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए यह साल काफी लकी रहा है. अक्षय जी को भारतीय नागरिकता मिली, वह भी स्वतंत्रता दिवस पर, कोई संयोग नहीं है, लेकिन किसी न किसी तरह ऊपर से आशीर्वाद ही है कि आपको नागरिकता मिल गई है 77वां स्वतंत्रता दिवस भी एक्टर ने खूब धूमधाम से मनाया. वो इसलिए क्योंकि उनके लिए एक नहीं बल्कि, दो-दो खुशियां उन्हें एक साथ मिलीं. पहली तो ये कि उनकी फिल्म OMG 2 ने पांच दिनो में 73.67 की टोटल कमाई कर ली है दूसरा खुशी का मौका अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गयी है। हालांकि, जब अक्षय के पास भारतीय नागरिकता नहीं थी तो उन्हें लोग बहुत ट्रोल करते थे. आज तक को ही दिए पुराने एक इंटरव्यू में खिलाड़ी कुमार ने कहा था भारत मेरे लिए सबकुछ है. मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है. और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है. मुझे खराब लगता है जबमुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं. वह किसी भी बारे में कुछ नहीं जानते कोर बातें बनाते हैं. सबसे ज्यादा मुझे यह खराब लगता है जब लोग मुझे कैनेडियन कुमार कहकर बुलाते हैं।अक्षय की उन फिल्मों में गिनी जाती है जिनका कंटेंट बहुत दमदार था. इसलिए ‘OMG 2’ को लेकर भी जनता में एक्साइटमेंट थी. मगर शुरू से ही ‘गदर 2’ को लेकर जनता का जैसा रिस्पॉन्स रहा, उससे ये साफ़ था कि सनी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आने वाली है. इस सुनामी के बीच ‘OMG 2’ का बच पाना, आम जनता ही नहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी मुश्किल लग रहा था.