CRS NEWS रायबरेली 17 अगस्त । उपायुक्त उद्योग,जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र रायबरेली ने बताया है कि 01.04.2018 के बाद जो भी कर्मचारी जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, रायबरेली से सेवानिवृत्त हुये है, उनका अगर कोई क्लेम बकाया है या और कोई समस्या है तो 28.08.2023 से पूर्व क्लेम / समस्या से कार्यालय को अवगत कराने का कष्ट करें ताकि उनकी समस्या को समाधान दिवस से पूर्व अथवा समाधान दिवस में निस्तारित कराया जा सके।
